Connect with us

Blog

बीएचयू में आज से खगोलीय रहस्यों पर विशेष कार्यक्रम

Published

on

वाराणसी। बीएचयू में पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज से होगी जिसमें परमाणु ऊर्जा और खगोलीय रहस्यों पर चर्चा की जाएगी। 26वें डीएई बीआरएनएस सिंपोजियम के तहत महिला महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक विशेषज्ञ भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों को शिक्षण देंगे।

इस दौरान ब्रह्मांड विज्ञान न्यूट्रिनो हिग्स बोसोन परमाणु अध्ययन और एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स जैसे 10 महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में पांच दिनों के दौरान पोस्टर सेशन का भी आयोजन किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

बीएचयू की शोध-छात्रा कुहू चीन में प्रस्तुत करेंगी रिसर्च पेपर

Published

on

By

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में समुद्र विज्ञान पर पीएचडी कर रही शोध-छात्रा कुहू माधव अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने जा रही हैं। चीन के शियामेन विश्वविद्यालय में 14 से 17 जनवरी तक आयोजित “इंटरनेशनल मरीन एन्वायरमेंटल साइंस 2025 कॉन्फ्रेंस” में वे अपने शोध-पत्र को प्रस्तुत करेंगी। इस सम्मेलन में वे दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर किए गए अपने रिसर्च कार्य को दुनिया भर के वैज्ञानिकों के समक्ष साझा करेंगी।

कुहू माधव को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बीएचयू के भूगर्भ विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण देव सिंह के निर्देशन में वे अपना शोधकार्य कर रही हैं। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (सैन डिएगो), यूनिवर्सिटी ऑफ विएना (ऑस्ट्रिया), हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी (जर्मनी), वुड्स होल ओशनोग्राफिक इंस्टीट्यूशन (अमेरिका) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिक भी भाग लेंगे।

कुहू माधव इससे पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) में भूवैज्ञानिक (जियोलॉजिस्ट) के रूप में कार्यरत थीं। करीब ढाई वर्षों तक ओएनजीसी में काम करने के बाद उन्होंने शोध कार्य के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए नौकरी छोड़ दी और बीएचयू में पीएचडी करने आ गईं।

कुहू माधव को 2022 में प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) मिली थी, जिसके तहत उन्हें 2.70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। इसके अलावा, बीएससी और एमएससी (टेक) की पढ़ाई के दौरान उन्हें भारत सरकार की इंस्पायर फेलोशिप भी प्राप्त हुई थी।

एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक होने के साथ ही कुहू माधव एक संवेदनशील साहित्यकार भी हैं। वे विज्ञान कथाएँ, कविताएँ और लेख लिखती हैं, जो देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं।

कुहू माधव का यह शोध-प्रस्तुतीकरण न केवल बीएचयू, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। उनके शोध कार्य से समुद्री विज्ञान में नई संभावनाएँ खुलने की उम्मीद है।

Continue Reading

Blog

वाराणसी में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवायी: 74 पर केस, 18 गिरफ्तार

Published

on

By

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को लगातार दूसरे दिन शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। दशाश्वमेध चौक, कोतवाली, लक्सा और चेतगंज थाना क्षेत्रों में कार्रवायी के दौरान पुलिस ने 130 स्थानों से अतिक्रमण हटवाया।

इस अभियान में सड़क घेरकर अतिक्रमण करने वाले 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 18 को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान कई जगहों पर पुलिस और दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई, जबकि कुछ स्थानों पर राजनेताओं ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवायी जारी रखी।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी एसीपी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को निर्देश दिया है कि हर शनिवार और रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने अवैध रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा।

चेतगंज और दशाश्वमेध क्षेत्रों में पुलिस ने कड़ी कार्रवायी करते हुए अवैध रूप से खड़े 320 वाहनों का चालान काटा, जबकि 30 वाहन सीज किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़कों पर मलबा दुकानें या अवैध पार्किंग मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाईयी की जाएगी।

शनिवार को भी इसी तरह के अभियान में 107 लोगों पर केस दर्ज किया गया था, जबकि 19 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 530 स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़कों को साफ कराया था।

अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सड़कें आवागमन के लिए हैं न कि वेंडिंग जोन या अवैध पार्किंग के लिए। इस अभियान में कमिश्नरेट वाराणसी के सभी सहायक पुलिस आयुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक यातायात चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Continue Reading

Blog

वाराणसी में 100 घंटे का ट्रैफिक डायवर्जन

Published

on

By

वाराणसी में मकर संक्रांति स्नान और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 100 घंटे का विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था 13 जनवरी रात 12 बजे से 17 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। मैदागिन, चौक और गोदौलिया सहित कई प्रमुख रास्तों को नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। इनमें गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, नमो घाट, सूजाबाद से राजघाट पुल, भदैनी से रविदास घाट, मैदागिन से बुलानाला और ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा शामिल हैं।

कई सड़कों का रूट डायवर्ट किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी जाने वाले वाहनों को रवींद्रपुरी की ओर मोड़ा जाएगा। भेलूपुर से सोनारपुरा जाने वाले वाहनों को विजया तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह, सोनारपुरा से गोदौलिया जाने वाले वाहनों को भेलूपुर की ओर मोड़ा जाएगा। लहुराबीर से बेनिया की ओर जाने वाले वाहनों को मलदहिया और काशिका तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग में दोपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे, जबकि बेनिया पार्किंग चार पहिया निजी वाहनों के लिए निर्धारित होगी। भैसासुर घाट जाने वाले वाहनों को रेलवे कॉलोनी मैदान और रामनगर आने वाले वाहनों को लंका मैदान में पार्क किया जाएगा।

36 प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं और पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। सारनाथ में भी विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। कोतवाली, दशाश्वमेध, लहुराबीर, भेलूपुर, लक्सा और चौक थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे पुलिस की एडवाइजरी का पालन करें।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa