Connect with us

Blog

समय पूर्व जन्मे बच्चों के लिए संजीवनी है कंगारू मदर केयर थेरेपीमासूम का रखें खास ख्याल

Published

on

हाइपोथर्मिया प्रबंधन में केएमसी साबित हो रही असरदार

वाराणसी। पांडेपुर निवासी 26 वर्षीय आराधना ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके दूसरे बच्चे का जन्म ऑपरेशन से नवंबर में हुआ था। डिलीवरी के समय बच्चे का वजन मात्र 2.4 किलोग्राम था। डिस्चार्ज के समय डॉक्टर ने दवा, अपना दूध पिलाने और कंगारू मदर केयर (केएमसी) थेरेपी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया मैंने डॉक्टर के बताए अनुसार बच्चे को ज्यादातर समय अपने सीने से लगाकर रखा। पहली बार चेकअप कराने आई हूं और अब बच्ची का वजन 3.1 किलोग्राम हो गया है। मैं इस थेरेपी से बहुत खुश हूं और डॉक्टर का धन्यवाद करती हूं।

देवनाथपुर निवासी 25 वर्षीय सविता ने भी केएमसी के फायदे गिनाते हुए बताया कि उनके पहले बच्चे का जन्म 20 दिन पहले हुआ था। बच्चे का वजन 2.5 किलोग्राम से कम था। डॉक्टरों ने डिस्चार्ज के समय केएमसी प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि यह बच्चे का वजन बढ़ाने में काफी कारगर है। सविता ने बताया मैंने इसे अपनाया और आज चेकअप के दौरान डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का वजन बढ़ गया है। यह विधि वाकई कारगर है और सभी माताओं को इसे अपनाना चाहिए।

हाइपोथर्मिया से नवजात की सुरक्षा संभव
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीषा सिंह सेंगर ने जानकारी दी कि नवजात शिशु ठंड की वजह से हाइपोथर्मिया का शिकार हो सकते हैं, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। लेकिन कंगारू मदर केयर थेरेपी नवजात को इससे बचाने में बेहद प्रभावी है। इस थेरेपी में मां या परिवार का कोई सदस्य बच्चे को अपनी छाती से लगाकर गर्मी प्रदान करता है। यह प्रक्रिया बच्चे के वजन को सामान्य करने और स्वस्थ विकास में मददगार साबित होती है।

2.5 किलोग्राम से कम वजन के बच्चों के लिए अति आवश्यक
जिला महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका पांडेय ने बताया कि उनकी ओपीडी में प्रतिदिन 160-170 मरीज आते हैं, जिनमें 10-12 समय पूर्व प्रसव से संबंधित होते हैं। 2.5 किलोग्राम से कम वजन के बच्चों को कमजोर नवजात की श्रेणी में रखा जाता है, जिन्हें सघन देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कंगारू मदर केयर न केवल हाइपोथर्मिया से बचाव करती है बल्कि बच्चे के वजन और शारीरिक विकास में भी सहायक होती है।

कंगारू मदर केयर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

1. केएमसी देने वाले व्यक्ति को छाती साफ रखनी चाहिए।

2. नवजात का मुंह छाती के मध्य स्तनों के बीच हो।

3. नवजात को केवल टोपी, दस्ताने, मोजे और लंगोटी पहनाई जाए।

4. बच्चे का सिर इस प्रकार ढंका हो कि सांस लेने में दिक्कत न हो।

5. मौसम के अनुसार ऊपर से कपड़ा ढंका जाए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

शिक्षा से ही हम राष्ट्रगुरु बन सकते हैं-आशुतोष सिन्हा

Published

on

By

-आइडियल पब्लिक स्कूल चांदपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

मनुष्य के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही जहां मानव का विकास संभव है तो इससे ही राष्ट्रगुरु बनना भी आसान है। यह विचार वाराणसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी व मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने इंडस्ट्रियल एरिया चांदपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य बच्चे ही हैं, उनके कंधे पर ही राष्ट्र निर्माण का भार है।

रविवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सुबह 11.30 बजे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी व विद्यालय के प्रबंधक संजय चौबे ने दीप प्रज्वलित करके विद्यालय के प्रांगण में किया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय छात्रों ने गणपति वंदना “देवा श्री गणेशा” एवम सरस्वती वंदना “वर दे वीणा वादिनी” गा कर किया तत्पश्चात छात्रों ने विद्यालय में आये हुए अतिथियों तथा मुख्य अतिथि का स्वागतम गीत गाकर स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अन्य अतिथिगणों का विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवम शिक्षकों ने बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों ने प्रहलाद हिरण्यकश्यप अकबर बीरबल,अंधेर नगरी चौपट राजा, संस्कार, पेटू पंडित, डी एडिक्शन इत्यादि ड्रामा में अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवम राम सियाराम फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी ,श्यामा आन बसों वृंदावन मे ,ताल से ताल मिला एवम वी शैल ओवर कम इत्यादि गाने पर नृत्य करके दर्शकों का आकर्षण बनाये रखा। विशिष्ट अतिथि राजनाथ तिवारी ने कहा कि बच्चों को घर में संस्कार मिलता है।

सत्य फाउंडेशन के चेतन उपाध्याय ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भरपूर नींद लेना आवश्यक है। काशी विद्यापीठ पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोहर लाल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में स्कूल से ज्यादा घर का विशेष महत्व है। विभाग के ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभाशंकर मिश्र ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। काशी विद्यापीठ एमबीए विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीना शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए समय का प्रबंधन जरूरी है।


राजनीतिक ,पत्रकारिता, सामाजिक एवम प्रशासनिक क्षेत्र से आये मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार वितरित कर आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आशा चौबे ने किया कार्यक्रम में संजय चौबे आशा चौबे सृष्टि चौबे ,सुनीता ,सपना यादव ,पायल ,पूजा ,सिद्धांत ,अभिषेक इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Blog

गहनों की सफाई के बहाने महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले दो गिरफ्तार

Published

on

By

वाराणसी । शिवपुर पुलिस ने गहनों को नया बनाने के बहाने महिलाओं से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जिसमें चोरी लूट छिनैती और टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा किया गया।


मुखबिर की सूचना पर शिवपुर पुलिस टीम ने इस वारदात का सफल अनावरण किया। पुलिस ने अभियुक्तों साजन कुमार (26 वर्ष) और कवि रोशन कुमार (22 वर्ष) को तरना पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक मंगलसूत्र, एक चैन पीली धातु की, एक माचिस की डिब्बी, सफेद पाउडर से भरा एक पारदर्शी डिब्बा, उजाला साइन पाउडर के दो डिब्बे विजिटिंग कार्ड लकड़ी का ब्रश और एक ब्राउन रंग का बैग बरामद किया है।

इस मामले में वादी ने दो दिनों पूर्व पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दो अज्ञात युवक खुद को उजाला कंपनी का प्रचारक बताकर उनके घर में घुसे और गहनों को नया बनाने के बहाने उनकी मां और पत्नी का मंगलसूत्र और चैन चुरा कर फरार हो गए। थाना शिवपुर में इस घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने नारायणपुर में गहनों को नया जैसा करने के बहाने महिलाओं से ठगी की और चुराए गए गहनों को बेचने के लिए बाहर जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

अभियुक्तों की पहचान साजन कुमार (26 वर्ष) निवासी ग्राम जमुनिया थाना प्रभत्ता, जनपद भागलपुर बिहार और कवि रोशन कुमार (22 वर्ष) निवासी दीरा चान्दपुर थाना फल्का जनपद कटिहार, बिहार के रूप में हुई है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी रविवार को तरना पुल के नीचे रात करीब 10:30 बजे हुई। इन पर पहले से भी एक आपराधिक मामला दर्ज है, जिसमें मु0अ0स0 591/24 धारा 316(2)/318(3)/317(2) बीएनएस थाना शिवपुर के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मोहम्मद परवेज उ.नि. गौरव सिंह का. आलोक शर्मा का. अश्वनी आर्या और का. बालमुकुन्द मौर्या शामिल थे।

Continue Reading

Blog

श्री ठाकुर अनुकूलजन्द्र जी के जन्मोत्सव पर चिकित्सा शिविर का समर्पण

Published

on

By

वाराणसी। श्री ठाकुर अनुकूलजन्द्र जी के 137 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कूच बिहार काली बाड़ी सोनारपुरा में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए बीएचयू सहित शहर के कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे, जिन्होंने लगभग 250 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में मेडिसिन सर्जरी, गायनोकोलाजी, दंत रोग नेत्र रोग और फिजियोथेरेपी जैसी विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की गई।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान 25 यूनिट रक्तदान हुआ, साथ ही नि:शुल्क दवा वितरण, खून की जांच, ईसीजी जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि युग पुरूषोत्तम श्री ठाकुर अनुकूलजन्द्रजी का अवतरण मानवता के कल्याण के लिए हुआ था और उनका उद्देश्य प्रेम और सदाचार के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है।

इस कार्यक्रम में 50 लोगों को सहप्रतिऋत्विक के माध्यम से दीक्षा दी गई। धर्मसभा में प्रदेशभर से आए सहप्रतिऋत्विकों ने ठाकुरजी के विचारों पर चर्चा की और कार्यक्रम में करीब 3000 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन शायकालीन प्रार्थना के साथ हुआ।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa