Blog
अर्दली बाजार में बनेगा आधुनिक जिला पुस्तकालय, उपाध्यक्ष वीडीए ने किया स्थल निरीक्षण

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा अर्दली बाजार स्थित पुराने जिला पुस्तकालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन जिला पुस्तकालय का निर्माण प्रस्तावित है।

इसी क्रम में मंगलवार को वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स युनिवास्तु बूट्स इन्फ्रा लिमिटेड को निर्देशित किया कि प्रस्तावित भवन का स्पष्ट चिन्हांकन किया जाए, ताकि निर्माण की सटीक स्थिति निर्धारित की जा सके।

साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अर्दली बाजार मुख्य मार्ग से पुस्तकालय तक सुगम पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वैकल्पिक पहुंच मार्ग का सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि उक्त परिसर में पूर्व-निर्मित राजकीय जिला पुस्तकालय, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र तथा कई जीर्ण-शीर्ण आवासीय भवन स्थित हैं, जिन्हें ध्वस्त कर नवीन पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वीडीए के अवर अभियंता विजय सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर वाराणसीवासियों को एक आधुनिक, सुविधायुक्त और तकनीकी दृष्टि से समृद्ध पुस्तकालय की सौगात मिलने की उम्मीद है।
Blog
आईजी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

वाराणसी के मोहित गुप्ता बने गृह सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कुल 14 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी स्थानांतरण शामिल है।
वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को प्रदेश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह प्रयागराज में महाकुंभ मेला की जिम्मेदारी संभाल रहे डीआईजी वैभव कृष्णा को वाराणसी परिक्षेत्र का नया डीआईजी बनाया गया है।
अयोध्या के एसपी राज करन नैय्यर को गोरखपुर का एसपी बनाया गया है, जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. ग्रोवर ग्रोवर को अयोध्या का एसपी नियुक्त किया गया है। इटावा के एसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रोन्नति देकर डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा बनाया गया है और गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को एसपी कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। एसपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से हटाकर एसपी रेलवे गोरखपुर नियुक्त किया गया है।
पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ में तैनात अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर बनाया गया है।
सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
Blog
चर्च की छत पर चढ़ा विदेशी पर्यटक

पुलिस व फायर ब्रिगेड ने उतारा सुरक्षित
वाराणसी । गिरजाघर स्थित चर्च पर मंगलवार को एक विदेशी पर्यटक चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्ति नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था और ठीक से अपनी बातें नहीं समझा पा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम एलेक्सजेंडर बताया और बताया कि वह फरवरी में महाकुंभ गया था, फिर अयोध्या होते हुए काशी आया है।
घटना के वक्त दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्जगण, कांस्टेबल अनुज कुमार और राजन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Blog
भरण-पोषण के लिए बहू ने ससुर पर ठोका दावा

वाराणसी। गोपाल नगर, बड़ी पटिया निवासी एक महिला ने पति की मृत्यु के बाद उत्पन्न आर्थिक संकट और ससुराल पक्ष द्वारा सहयोग न मिलने पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय में अपने ससुर के विरुद्ध भरण-पोषण की याचिका दाखिल की है। परिवादिनी सरोज चौधरी ने अपने अधिवक्ता संजीव वर्मा के माध्यम से यह वाद हिंदू दत्तक ग्रहण और भरण-पोषण अधिनियम की धारा 19 के अंतर्गत प्रस्तुत किया है। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विपक्षी ससुर पूर्णमासी राम को नोटिस जारी कर तलब किया है और सुनवाई की तिथि 7 जुलाई निर्धारित की है।
याचिका में बताया गया है कि सरोज चौधरी का विवाह 11 फरवरी 2007 को संजय चौधरी से हुआ था, जिनकी गंभीर बीमारी के चलते 13 दिसंबर 2024 को बीएचयू अस्पताल में मृत्यु हो गई। महिला ने आरोप लगाया है कि पति की बीमारी के दौरान ससुराल पक्ष ने कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया और इलाज का पूरा खर्च उसे मायके वालों की मदद व अपने स्त्रीधन को बेचकर उठाना पड़ा।
विपक्षी पूर्णमासी राम उत्तर रेलवे (बरेका) से वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हैं और उन्हें ₹62,200 की मासिक पेंशन प्राप्त होती है। वहीं, उनके बड़े पुत्र अजय चौधरी बरेका में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और देवर आनंद चौधरी एक निजी संस्थान में कार्य करते हैं। महिला ने बताया कि उनके 10 वर्षीय पुत्र को भी भरण-पोषण और पढ़ाई के लिए कोई सहायता नहीं दी जा रही है।
परिवादिनी का कहना है कि वह आर्थिक रूप से पूर्णतः असहाय हैं और मायके से मिली थोड़ी-बहुत मदद से किसी तरह गुजारा कर रही हैं। याचिका में ₹20,000 प्रतिमाह स्वयं के लिए और ₹10,000 प्रतिमाह पुत्र की पढ़ाई और भरण-पोषण हेतु कुल ₹30,000 की मांग की गई है।
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विपक्षी को सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog4 weeks ago
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog7 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog7 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog4 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog3 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा