Blog
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इंटर कॉलेज चौखम्भा के प्रांगण में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु श्री रामलला जन्मोत्सव का आयोजन अत्यंत भव्यता, श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती ममता अग्रवाल “मीनू” (मोती कटरा) एवं श्रीमती श्रुति जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कन्या पूजन, श्री राम जन्मोत्सव, संगीतमय सुंदरकांड पाठ तथा भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री राम दरबार की अलौकिक, भव्य एवं जीवंत झांकी सजाई गई, जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

नन्ही बालिका अद्रिका अग्रवाल ने प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप का सजीव चित्रण किया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। जैसे ही भक्तों ने भगवान राम के बाल रूप के दर्शन किए, वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो उठा और ऐसा प्रतीत हुआ मानो त्रेता युग सजीव होकर वर्तमान में उपस्थित हो गया हो।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक श्री पंकज अग्रवाल (एल.आई.सी.) एवं श्री दिनेश कुमार अग्रवाल “डोरीवाले” ने उपस्थित सभी भक्तों का चंदन तिलक एवं रामनामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
Blog
गुरुजनों का योगदान देश के नवनिर्माण में अतुलनीय : धर्मेंद्र सिंह

हाथी बरनी इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह, पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित
वाराणसी। सेवापुरी विकासखंड के हाथी बरनी इंटर कॉलेज सभागार में गुरुवार को भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल तथ्यों का संप्रेषण नहीं करता, बल्कि वह छात्र को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। उन्होंने श्रद्धेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सपनों के भारत के निर्माण में यूपी सरकार की कटिबद्धता को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ. राजेश पाठक ने कहा कि भारत ने गुरु का मार्ग चुना है, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला है। शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से ही मानवता और अच्छाई की स्थापना संभव है।
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार राय, डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह सहित कई वक्ताओं ने शिक्षा की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन एसकेडी ग्रुप की चेयरमैन शशिकला पांडे और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश प्रसाद पांडे की ओर से किया गया था। समारोह में दो दर्जन से अधिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक सहित पीपीसी के उमेश उपाध्याय, विनोद सिंह, सुधीर उपाध्याय, जितेंद्र अग्रहरि, मनोज कुमार दुबे, अरुण कुमार मिश्रा और भावेश सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी समारोह में डॉ. असीम कुमार राय, डॉ. रजनीशकांत मिश्रा, राजेश यादव, विनोद यादव, राकेश पांडे, अर्चना राय, मधुमिता सिंह एवं आकांक्षा त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Blog
वाराणसी में ‘प्रवर्तन पोर्टल’ प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न, अवैध निर्माणों पर कसी जाएगी डिजिटल लगाम

प्रौद्योगिकी के सहयोग से तेज़ और पारदर्शी शहरी प्रवर्तन प्रणाली की ओर एक कदम
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) ने आज एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल के तहत “प्रवर्तन पोर्टल” के संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार और अपर सचिव परमानन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में सभी ज़ोनल अधिकारी, अवर अभियंता एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने सक्रिय भागीदारी की।

यह नया डिजिटल सॉफ्टवेयर उत्तर प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा विकसित किया गया है, जो अनधिकृत निर्माण गतिविधियों की निगरानी, केस पंजीकरण, ट्रैकिंग, तथा रिपोर्टिंग जैसे कार्यों के लिए एक अत्याधुनिक प्रणाली प्रदान करता है। यह सिस्टम पूर्ववर्ती पोर्टल की तुलना में अधिक उन्नत, यूज़र-फ्रेंडली और पारदर्शी है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को सॉफ्टवेयर के विविध तकनीकी पहलुओं जैसे केस रजिस्ट्रेशन, जियो-टैगिंग, डिजिटल साक्ष्य अपलोड, स्वचालित अधिसूचनाएँ एवं मॉनिटरिंग की व्यापक जानकारी दी गई।
प्रवर्तन पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं-
डिजिटल केस पंजीकरण एवं ट्रैकिंग: प्रत्येक मामले को एक यूनिक आईडी के साथ लॉग किया जाएगा, जिससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित होगी।
स्वचालित रिमाइंडर और नोटिफिकेशन: केस की समय सीमा, सुनवाई और प्रगति को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मिलते रहेंगे।
जियो टैगिंग: अनधिकृत निर्माण स्थलों की सटीक मैपिंग संभव होगी, जिससे भौगोलिक विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई की सुविधा मिलेगी।
साक्ष्य प्रबंधन: केस से संबंधित दस्तावेज़ और फोटोज़ को सुरक्षित तरीके से संग्रहित किया जा सकेगा।
डेटा विश्लेषण और रिपोर्टिंग: प्रवर्तन से जुड़ी प्रवृत्तियों की पहचान, बैकलॉग प्रबंधन और निर्णय प्रक्रिया को तकनीकी सहारा मिलेगा।
प्रणाली के प्राथमिक उद्देश्य-
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का लक्ष्य न सिर्फ प्रवर्तन मामलों का बेहतर प्रबंधन करना है, बल्कि पारदर्शिता बढ़ाना, विभागीय समन्वय को मज़बूत बनाना और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करना भी है। इसके जरिए कागजी प्रक्रिया में कटौती होगी और आम जनता का भरोसा बढ़ेगा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इस तकनीकी नवाचार की दिशा में उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से शहर की शहरी योजनाओं और शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और भविष्योन्मुख बनाएगा।
Blog
रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

वाराणसी । रेलवे में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी की एक वारदात का सफल खुलासा किया गया है। इस कार्यवाही को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव, तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के दिशा-निर्देशन में अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम नारायण शुक्ला (चौकी प्रभारी बाबतपुर), कांस्टेबल उमेश कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह (आरपीएफ) तथा कांस्टेबल राजकुमार सिंह यादव (सीआईबी) की टीम ने एक संदिग्ध युवक को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस को देख वह युवक काशी छोर की ओर भागने लगा, लेकिन टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर समय करीब 12:41 बजे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा यादव पुत्र घुरफेकन यादव, निवासी ग्राम परासिया (परासी), थाना बलुआ, जिला चन्दौली, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है। उसकी तलाशी लेने पर एक चोरी किया हुआ एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो Y200 प्रो, IMEI नंबर: (1) 863580075494978, (2) 863580075494960) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपया बताई जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध जीआरपी थाना कैंट वाराणसी में मुकदमा संख्या 321/24 धारा 305(बी), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog6 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog6 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog3 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog2 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा
-
Fashion8 years ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back