Blog
रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

वाराणसी । रेलवे में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी की एक वारदात का सफल खुलासा किया गया है। इस कार्यवाही को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव, तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के दिशा-निर्देशन में अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम नारायण शुक्ला (चौकी प्रभारी बाबतपुर), कांस्टेबल उमेश कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह (आरपीएफ) तथा कांस्टेबल राजकुमार सिंह यादव (सीआईबी) की टीम ने एक संदिग्ध युवक को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस को देख वह युवक काशी छोर की ओर भागने लगा, लेकिन टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर समय करीब 12:41 बजे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा यादव पुत्र घुरफेकन यादव, निवासी ग्राम परासिया (परासी), थाना बलुआ, जिला चन्दौली, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है। उसकी तलाशी लेने पर एक चोरी किया हुआ एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो Y200 प्रो, IMEI नंबर: (1) 863580075494978, (2) 863580075494960) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपया बताई जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध जीआरपी थाना कैंट वाराणसी में मुकदमा संख्या 321/24 धारा 305(बी), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।
Blog
सीएचसी शिवपुर में दूरबीन विधि से गाल ब्लैडर का सफल ऑपरेशन

शहरी व ग्रामीण मरीजों को मिल रही उच्चस्तरीय सर्जरी सेवाएं, मरीजों को नहीं करना पड़ा ज्यादा खर्च
वाराणसी । शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर में चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब यहां दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस पहल से क्षेत्रीय जनता को अत्यधिक लाभ मिल रहा है।

बुधवार को सीएचसी शिवपुर में 37 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक गाल ब्लैडर (पित्ताशय) का ऑपरेशन किया गया। महिला के पित्ताशय में पथरी थी, जिसे दूरबीन विधि से निकालकर उनकी जान बचाई गई। इस उपलब्धि की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।
डॉ चौधरी ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है, जिसमें केवल आधा से एक सेंटीमीटर के छोटे चीरे लगते हैं। इस तकनीक से न केवल मरीज को जल्दी आराम मिलता है, बल्कि रक्तस्राव कम होता है और अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि भी घट जाती है।
सीएचसी शिवपुर, जो कि वरुणा पार क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण आबादी के लिए सुलभ है, पर अब सीजेरियन प्रसव और सामान्य शल्य चिकित्सा (जनरल सर्जरी) की सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध हैं।
अधीक्षक डॉ मनोज दूबे ने बताया कि गाल ब्लैडर स्टोन का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया और मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ हैं। सर्जरी टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस के यादव, निश्चेतक डॉ दीपेश, डॉ अरुण, स्टाफ नर्स मधुमिता मिश्रा, प्रियंका सोनकर एवं प्रियंका सिंह शामिल रहीं।
डॉ दूबे ने यह भी बताया कि अस्पताल में सुविधाएं और अधिक बढ़ाई जा रही हैं ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।
इस पहल से शहरी स्वास्थ्य प्रणाली की क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे अब मरीजों को निजी अस्पतालों में मोटी रकम खर्च किए बिना बेहतरीन सर्जरी सेवाएं मिल रही हैं।
Blog
आतंकियों याद रखो, भारत में सिंदूर अमूल्य होता हैं : अखंड प्रताप सिंह

वाराणसी।सिंदूर नाम का अर्थ जितना गहरा हैं, वही इसका असर कहीं उससे ज्यादा गहरा होता हैं।पहलगाम में निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या कर महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के लिए आखिर भारत का सिंदूर भारी पड़ गया।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डो पर भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमला बोलकर उसे जमीदोंज करने पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि सिंदूर हमारे उस भाव को प्रदर्शित करता हैं, जो भारत की प्राचीनता का प्रतीक है।
यह जब माथे पर चढ़ता है तो सुहागिन का सिंगार बन जाता है और जब देवताओं पर चढ़ता है तब आशीर्वाद का एक अमोघ अस्त्र प्रदान करता है।यह सिंदूर महाबली हनुमान के लाल रंग में रंगी देह का स्मरण कराता है, जो अपने आराध्य की दीर्घायु की कामना लिए अपने संपूर्ण देह पर मले हुए हैं।आज यह सिंदूर भारत माता तथा भारत की करोड़ों माताओं के सिंदूर की रक्षा और प्रतिशोध को दर्शा रहा है, जो पाकिस्तान पर काल बनकर टूटा है।
Blog
आपदा से निपटने की तैयारी में जुटी 11वीं एनडीआरएफ

वाराणसी । 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी की टीमों ने आज नागरिक सुरक्षा विभाग के सहयोग से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के संवेदनशील जिलों—वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल—में आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न परिदृश्यों पर आधारित संयुक्त अभ्यास किया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।

उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीमें पूर्ण तत्परता और दक्षता के साथ अभ्यास में शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभ्यास न केवल विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल विकसित करते हैं, बल्कि संसाधनों के प्रभावी उपयोग और आम जनता को जागरूक करने में भी सहायक होते हैं।

श्री शर्मा ने यह भी कहा कि आपदा की स्थिति में आम जनमानस सबसे अधिक प्रभावित होता है, अतः उनका जागरूक और प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से एनडीआरएफ स्कूल सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और क्षमता निर्माण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार प्रयासरत है।
इस व्यापक अभ्यास के माध्यम से एनडीआरएफ ने एक बार फिर ‘आपदा, सेवा, सदैव, सर्वत्र’ के अपने मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में नागरिक सहभागिता और समग्र रणनीति की दिशा में एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog1 month ago
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog7 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog7 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog4 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog3 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा