Connect with us

Blog

काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर प्रशासन की कड़ी नजर

Published

on

वाराणसी । महाकुंभ-2025 के मद्देनज़र श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वच्छता, जल आपूर्ति, यातायात, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं की निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार दर्शन अवधि का समुचित निर्धारण किया जाए, ताकि सभी को सुचारू रूप से दर्शन और पूजन का अवसर मिल सके।

मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक प्रबंध कर रहा है। अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। प्रशासन का उद्देश्य महाकुंभ-2025 में आने वाले हर श्रद्धालु को सहज और सुरक्षित दर्शन का अनुभव प्रदान करना है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

रविदास पार्क का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

Published

on

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को संत गुरु रविदास पार्क में चल रहे सुंदरीकरण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा कराए जा रहे कार्यों का बारीकी से जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्क में बिछाए जा रहे सिंथेटिक पाथवे, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बच्चों के लिए लगाए जा रहे झूले एवं प्ले ग्रुप सामग्री, डिज़ाइनर लाइटिंग, तथा मूर्तियों के वाइडनिंग कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने सभी कार्यों को तय मानकों और उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया।

कार्यदायी संस्था के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर (एपीएम) जे.पी. सिंह ने जिलाधिकारी को पार्क के सुंदरीकरण से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी कार्य अवशेष हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र सुंदर और सुविधाजनक पार्क की सौगात मिल सके।

निरीक्षण के दौरान यूपीपीसीएल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Blog

काशी विश्वनाथ दर्शन को जा रहे परिवार की कार को डंपर ने मारी टक्कर

Published

on

बाल-बाल बचे सभी, देखने वाले तीन लोग घायल

मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज हाईवे पर शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रयागराज से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए आ रहे इनोवा कार सवारों को एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकले। वहीं हादसे को देखने पहुंचे बाइक, टोटो व ट्रक चालकों को हल्की चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनोवा कार में सवार विवेकानंद शुक्ला, विकास पांडेय सहित चार महिलाएं यात्रा कर रही थीं। कार को एक महिला समीक्षा अधिकारी चला रही थीं, जो सचिवालय में तैनात हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा पलट गई, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार को सीधा कर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हादसे में एक्सीडेंट देखने पहुँचे टोटो चालक ऊदल (40 वर्ष, गगराव-मिर्जापुर), बाइक सवार हरिओम गुप्ता (भदोही) और ट्रक चालक जैनुल (कानपुर देहात) को चोटें आईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, डंपर से टक्कर के बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने भी डंपर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक भी घायल हो गया।

घटना की सूचना पाते ही मिर्जामुराद पुलिस सक्रिय हो गई। कार्यवाहक चौकी प्रभारी खजूरी मोहम्मद साबिर, उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार सरोज तथा कांस्टेबल रामआसरे सरोज मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर चौकी भिजवा दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते राहत कार्य शुरू नहीं होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल सभी कार सवार सुरक्षित हैं और मामूली घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है।

Continue Reading

Blog

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर बी.पी.पी.ए. ने लगाया निःशुल्क एंटी रेबीज़ टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिविर

Published

on

वाराणसी । विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर बनारस पेट्स प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन (B.P.P.A.) द्वारा शनिवार को निशुल्क एंटी रेबीज़ टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं कृमिनाशक दवापान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 आवारा कुत्तों और 35 पालतू कुत्तों का निशुल्क टीकाकरण किया गया, साथ ही 18 छोटे पशुओं का उपचार तथा 180 बकरियों का सामूहिक दवापान किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को रेबीज़ रोग के प्रति जागरूक किया गया। जानकारी दी गई कि विश्व स्तर पर रेबीज़ के कारण प्रतिवर्ष लगभग 36 प्रतिशत लोगों की मृत्यु होती है, वहीं भारत में इस घातक बीमारी से प्रति वर्ष लगभग 18,000 लोगों की मौत होती है। अतः समय पर टीकाकरण एवं जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

शिविर के सफल आयोजन में बी.पी.पी.ए. के अध्यक्ष डॉ. एस.सी. श्रीवास्तव, महामंत्री डॉ. राकेश सिंह के साथ डॉ. आर.ए. वर्मा, डॉ. बी.के. सिंह, डॉ. संतोष गिरि, डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. विमलेश तथा डॉ. सुधांशु का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में वीरबैक, मैनकाइंड और एलंबीक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa