Connect with us

Blog

सारनाथ से कुशीनगर तक 5000 उपासक धम्मचारिका में होंगे शामिल

Published

on

भगवान बुद्ध का संदेश लेकर 500 किमी की करेंगे पदयात्रा

वाराणसी। भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ से कुशीनगर उनकी महापरिनिर्वाण स्थली तक 16 नवंबर से एक विशाल धम्मचारिका (पदयात्रा) का आयोजन होने जा रहा है। इस यात्रा में 5000 उपासक और उपासिकाएं शामिल होंगी जो 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगी। पदयात्रा के दौरान ये उपासक विभिन्न गांवों में भगवान बुद्ध के शांति और सौहार्द के संदेश को आमजन तक पहुंचाएंगे। यात्रा का समापन 8 दिसंबर को कुशीनगर में होगा जहां एक विशाल धम्म सभा का आयोजन होगा।

धम्म लर्निंग सेंटर के सारनाथ के प्रभारी और इंटरनेशनल बौद्ध शोध संस्थान के पूर्व अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थोरे ने बताया कि यह धम्मचारिका सारनाथ से कुशीनगर के बीच भगवान बुद्ध के संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। सारनाथ और कुशीनगर दोनों ही स्थान बौद्ध धर्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उपासकों के ठहराव के लिए सभाओं का भी आयोजन होगा।

भिक्षु चंदिमा थोरे ने यह भी बताया कि भगवान बुद्ध ने स्वयं अपने जीवन के 45 वर्षों में पदयात्राएं की थीं और लोक कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से ज्ञान का उपदेश दिया था। इस धम्मचारिका का उद्देश्य उसी संदेश को पुनः जनमानस तक पहुंचाना है, जिससे समाज में शांति, करुणा और ज्ञान का प्रचार हो सके। यह यात्रा वाराणसी से शुरू होकर गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और महराजगंज होते हुए कुशीनगर पहुंचेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

बिजली निजीकरण व दर वृद्धि के विरोध में बनारस में बिजलीकर्मियों का चौथे दिन भी जोरदार प्रदर्शन

Published

on

वाराणसी । उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बनारस समेत प्रदेश भर में बिजली कर्मियों का आंदोलन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। बनारस के भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर हजारों की संख्या में जुटे बिजली कर्मचारियों ने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध सभा कर पॉवर कारपोरेशन के असंवैधानिक व तानाशाही आदेशों की प्रतियां जलाईं।

सभा को संबोधित करते हुए समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति फैलाकर जबरन हड़ताल थोपने का आरोप लगाते हुए पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण को आगे बढ़ाने के लिए निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल दूसरी बार तीन माह के लिए बढ़ाया गया है।

संघर्ष समिति के नेता मनोज यादव ने आरोप लगाया कि डॉ. गोयल ने संविधान के अनुच्छेद 311(2) का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है, जो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णयों की भी अवहेलना है।

प्रमुख वक्ता ई. मायाशंकर तिवारी ने कहा कि ग्रांट थॉर्टन नामक ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट को झूठा शपथ पत्र देने और अमेरिका में पेनाल्टी लगने के बावजूद क्लीन चिट दी गई, जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।

सभा में प्रमोद कुमार ने दावा किया कि पॉवर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को धमकियां दे रहे हैं। वहीं, रंजीत पटेल ने पॉवर कारपोरेशन के आंकड़ों की सीबीआई जांच की मांग की है।

सभा की अध्यक्षता ई. एस.के. सिंह और संचालन अंकुर पांडेय ने किया। इस मौके पर ई. मायाशंकर तिवारी, संदीप कुमार, संतोष वर्मा, हेमन्त श्रीवास्तव, अनिल यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि आंदोलन के बावजूद उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रही है।

Continue Reading

Blog

एमएलसी ने किया रानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी प्रदर्शनी का उद्घाटन

Published

on

रोहनिया, वाराणसी। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, केशरीपुर रोहनिया में उनके जीवन और कार्यों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हंसराज विश्वकर्मा ने किया।

उद्घाटन के पश्चात एमएलसी विश्वकर्मा ने जिला एवं मंडल स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने रानी अहिल्याबाई होलकर के राष्ट्र एवं समाज निर्माण में योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए उनके जीवन से जुड़ी जानकारियों को सभी कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक बताया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल, जिलामंत्री अश्वनी पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य, गौरव सिंह पटेल, जितेंद्र केसरी, अवधेश उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह राजू प्रजापति एवं अजय विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी के माध्यम से रानी अहिल्याबाई होलकर के सामाजिक, धार्मिक एवं प्रशासनिक कार्यों की झलकियों को जनमानस के समक्ष लाया गया, जिससे युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर मिले।

Continue Reading

Blog

काशी में तिरंगा यात्रा को लेकर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, भव्य स्वागत

Published

on

वाराणसी (बाबतपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल शनिवार को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काशी पहुंचे। उनके आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अश्वनी त्यागी, जगदीश पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि, पूनम मौर्या (चेयरमैन), सौरभ श्रीवास्तव (विधायक), अशोक तिवारी (मेयर), मनीष कपूर, त्रिभुवन राम (विधायक), रामप्रकाश दुबे, और प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा, किसान मोर्चा के क्षेत्र उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय सहित जिले और क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुनील बंसल के आगमन से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वे काशी में तिरंगा यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa