Connect with us

Blog

उत्तर प्रदेश में 8 वर्षों में चतुर्मुखी विकास: केशव प्रसाद मौर्य

Published

on

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता की और योगी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में चतुर्मुखी विकास हुआ है और सबसे बड़ी उपलब्धि सुशासन है।

उन्होंने कहा कि 8 वर्ष पहले प्रदेश गुंडागर्दी और दंगों का शिकार था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब अपराध मुक्त और विकासशील राज्य बन चुका है। सरकार की कड़ी नीतियों के कारण कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और आम जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 2016 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 18% थी, जो अब घटकर मात्र 2.5% रह गई है। उन्होंने कहा कि 8 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर दी गई हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिला है।

देशभर में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 6 करोड़ उत्तर प्रदेश से हैं। प्रदेश में 1.56 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है, जिससे उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।

वाराणसी में पिछले 8 वर्षों में 40,536 करोड़ रुपये की लागत से 458 विकास परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जबकि 15,000 करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें सड़क, पुल, सीवरेज, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 877.65 करोड़ रुपये की लागत से 34 प्रमुख परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इनमें काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, 720 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाउन हॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और गौदौलिया में मल्टीलेवल टू-व्हीलर पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

पर्यटन के क्षेत्र में 721 करोड़ रुपये की लागत से 30 परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इनमें नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, सारनाथ पर्यटन पुनर्विकास, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के पड़ावों का विकास, सारनाथ लेजर एंड साउंड शो, मारकंडेय महादेव मंदिर का पुनर्विकास आदि शामिल हैं।

प्रदेश में 1,33,959 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनसे 5,10,434 लोगों को रोजगार मिला है। ओडीओपी (One District One Product) योजना के तहत 430 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया है।

महिला सशक्तिकरण के तहत 57,777 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिला, 38,848 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सहायता दी गई, और 63,229 निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। 1,870 करोड़ रुपये की लागत से होमी भाभा कैंसर अस्पताल, बीएचयू में 430 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और जिला महिला चिकित्सालय जैसी 43 स्वास्थ्य परियोजनाएं पूरी की गई हैं। शिक्षा के क्षेत्र में 30 नए डिग्री कॉलेज, 20 नए आईटीआई और 31 नए पॉलिटेक्निक संस्थान खोले गए हैं।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में सूचना विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आमजन के जीवन स्तर को सुधारना और उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधायक टी. राम, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

पी एस पब्लिक स्कूल में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 400 बच्चों की जांच

Published

on

राजातालाब (वाराणसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संचालित स्वस्थ दृष्टि समृद्धि काशी अभियान के तहत सोमवार को मेहंदीगंज राजातालाब स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। चेयरमैन अमरनाथ पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शशि चंद्रा द्वारा विद्यालय के लगभग 400 बच्चों की आंखों की जांच की गई।

शिविर के दौरान बच्चों को नेत्र स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए संतुलित आहार, उचित देखभाल तथा नियमित जांच संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

डायरेक्टर दिनेश पटेल ने शिविर के सफल आयोजन के लिए डॉक्टरों और चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करना है।”

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर उत्तम पटेल, प्राचार्य कल्पना शर्मा, नागेंद्र, शिवम समेत विद्यालय के अन्य अध्यापकगण तथा सतगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

Continue Reading

Blog

रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का पूर्ववत संचालन बहाल किया

Published

on

वाराणसी । रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल खंड के बीच ब्रिज सं. 110 पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के चलते प्रभावित ट्रेनों के संचालन को पुनः बहाल कर दिया है। पूर्व में निरस्त, शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट तथा मार्ग परिवर्तित कर चलाई जा रही गाड़ियाँ अब अपने निर्धारित समय और मार्ग से पूर्ववत चलाई जाएंगी।

जानकारी के अनुसार, 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 से शार्ट टर्मिनेशन समाप्त कर फर्रुखाबाद स्टेशन तक चलेगी। इसी तरह 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 से शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर फर्रुखाबाद से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 22539 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 से तथा 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस भी 29 अप्रैल 2025 से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर संचालित की जाएंगी।

इसके अलावा, 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 से, 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 से और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी 28 अप्रैल 2025 से अपने निर्धारित मार्ग और समय से परिचालित होंगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेनों के अद्यतन समय व स्टेशन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Continue Reading

Blog

रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का पूर्ववत संचालन बहाल किया

Published

on

वाराणसी । रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल खंड के बीच ब्रिज सं. 110 पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के चलते प्रभावित ट्रेनों के संचालन को पुनः बहाल कर दिया है। पूर्व में निरस्त, शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट तथा मार्ग परिवर्तित कर चलाई जा रही गाड़ियाँ अब अपने निर्धारित समय और मार्ग से पूर्ववत चलाई जाएंगी।

जानकारी के अनुसार, 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 से शार्ट टर्मिनेशन समाप्त कर फर्रुखाबाद स्टेशन तक चलेगी। इसी तरह 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 से शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर फर्रुखाबाद से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 22539 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2025 से तथा 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस भी 29 अप्रैल 2025 से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर संचालित की जाएंगी।

इसके अलावा, 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 से, 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 से और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी 28 अप्रैल 2025 से अपने निर्धारित मार्ग और समय से परिचालित होंगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेनों के अद्यतन समय व स्टेशन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa