Connect with us

Blog

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न, कई अहम निर्देश जारी

Published

on

वाराणसी । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में शहरी पीएचसी मदनपुरा के संविदा एलटी कमला सिंह को लापरवाही के कारण कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया। प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) को शत-प्रतिशत पूरा करने और सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिए गए। टीबी नियंत्रण के लिए प्राइवेट चिकित्सकों से समन्वय कर अधिक मरीजों की जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत हेड काउंट सर्वे को दो दिनों में पूरा करने की समय सीमा तय की गई।

जिलाधिकारी ने सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए शपथ पत्र अनिवार्य किया और अनुपालन न करने वालों का वेतन रोकने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

बाबतपुर गैस प्लांट के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया बवाल

Published

on

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर गैस प्लांट के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक मोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोनू बाइक से जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मोनू सिंह चिउरापुर गांव में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों के यहां आया था। जैसे ही हादसे की सूचना गांव और आसपास के इलाके में पहुंची, स्थानीय लोगों और युवाओं में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन को जाम कर दिया और सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

सूचना मिलने पर बड़ागांव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Continue Reading

Blog

हुकूलगंज की गली में खुलेआम चल रहा अवैध शराब और जुए का कारोबार, प्रशासन बेखबर

Published

on

वाराणसी। लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुकूलगंज स्थित रामजी डेंटर वाली गली के अंदर वर्षों से अवैध रूप से शराब बेचे जाने और पिलाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार डब्बू और लखन नामक व्यक्तियों द्वारा कुएं के पास न केवल शराब का अवैध व्यापार किया जा रहा है, बल्कि वहीं पर ऑनलाइन जुए का संचालन भी खुलेआम हो रहा है।

स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार शिकायतों के बावजूद पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी केवल औपचारिकता निभाकर लौट जाते हैं। कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। लोग खुलेआम कहते हैं कि “पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती”, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें किसी का संरक्षण प्राप्त है।

इस अवैध गतिविधि के कारण मोहल्ले में आम नागरिकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। गली में अराजकता का माहौल बना हुआ है और विरोध करने वालों को धमकाने तक की घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी गंभीर चिंता का विषय है कि लालपुर-पांडेपुर थाना पहले से ही अपराधियों और सटोरियों को संरक्षण देने के आरोपों में घिरा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि इन अवैध कारोबारों के विरुद्ध आखिर कब और कौन सख्त कार्रवाई करेगा?

अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इन खुलेआम हो रहे गैरकानूनी कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस पहल करता है या फिर आम जनता यूं ही डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर रहेगी।

Continue Reading

Blog

चोलापुर में फार्म हाउस से लाखों की मशीनें और सामान चोरी

Published

on

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के खनुवान गांव में स्थित एक मुर्गी और मछली पालन फार्म हाउस को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने फार्म हाउस में रखी कई महंगी मशीनों और उपकरणों को चुरा लिया। चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फार्म हाउस में रखे गए 25 KVA जनरेटर, अल्टरनेटर मशीन, चारा मशीन, मिक्सर मशीन, क्रशर मशीन, फीड पैलेट मशीन, पंखा, टुल्लू पंप, स्टेबलाइज़र, तीन हॉर्स पावर का समरसेबल, एरिएशन मशीन, लोहे का गेट, टीवी, सीसीटीवी कैमरा और उसका डीवीआर सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

फार्म हाउस के मालिक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो सभी सामान गायब था और परिसर में बिखराव की स्थिति थी। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और चोलापुर थाने में लिखित तहरीर भी दी है।

घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन में भय और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa