Blog
पत्नी के चेहरे पर एसिड फेंकने वाला पति गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस कमिश्नरेट के चितईपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी पत्नी के चेहरे पर एसिड फेंका था।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस चितईपुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुबैर अली (32 वर्ष), निवासी साकेत नगर, को उसके निवास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 17/2025, धारा 124(1), 351(3) बीएनएस, थाना चितईपुर, वाराणसी के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी चितईपुर निकिता सिंह, चौकी प्रभारी सुंदरपुर उ.नि. रवि पाण्डेय, हे.का. राजीव कुमार और का. हर्षित सोनी शामिल रहे।
वाराणसी पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Blog
नगर निगम परिवहन चालक संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

वाराणसी। नगर निगम कर्मचारी संघ से संबद्ध परिवहन चालक कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारी संघ के सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में नगर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय महापौर अशोक तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव, जल संस्थान कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अवधेश नारायण चतुर्वेदी, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
समारोह की अध्यक्षता आलोक कुमार गुप्ता ने की जबकि संचालन का दायित्व वीरेंद्र कुमार मौर्य ने निभाया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष भोलानाथ सोनकर, कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार तिवारी एवं अफरोज अहमद मोनी, महामंत्री अभय कुमार चौबे, कार्यवाहक महामंत्री शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सेठ, संगठन मंत्री अनिल पटेल, प्रचार मंत्री ओमप्रकाश निषाद, मनोज पटेल, मनोज सेठ, संयुक्त मंत्री दीनानाथ चौबे, ऑडिटर हेमंत पाठक सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य शपथ ग्रहण में सम्मिलित हुए।
अपने संबोधन में महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वाराणसी जैसे धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में सफाई एवं सेवा का स्तर सर्वोच्च होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवहन चालक कर्मचारी दिन-रात अथक परिश्रम कर शहर की व्यवस्था बनाए रखते हैं, जो सराहनीय है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी कर्मचारियों की सेवाओं की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि वाहन चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए निगम प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कर्मचारी संघ द्वारा गत दो वर्षों में किए गए कार्यों को निगम एवं कर्मचारियों के लिए हितकारी बताया।
इस अवसर पर जल संस्थान कर्मचारी संघ के प्रवीण वर्मा, आलोक भट्टाचार्य, केंद्रीय परिषद विशाल भारत संस्थान की सदस्य डॉ. नजमा परवीन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Blog
काशी विद्यापीठ में शुरू होगा बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट कोर्स

कॉलेजों में भी पढ़ाई की जाएगी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के वाणिज्य विभाग में अब बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी। यह कोर्स अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (AIDP) के तहत शुरू किया जा रहा है, जो आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ इससे संबद्ध महाविद्यालयों में भी संचालित होगा।
गुरुवार को वाणिज्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इस नवाचार कोर्स की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्रिस्प यूपी की सीनियर एसोसिएट दिव्या मलकार और फेलो निहारिका ने बताया कि यह पाठ्यक्रम डिग्री और अप्रेंटिसशिप को एकीकृत करता है, जिससे विद्यार्थियों को कक्षा अध्ययन के साथ-साथ उद्योग में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स से छात्रों की रोजगार क्षमता में बढ़ोतरी होगी, साथ ही कौशल विकास और उद्योग से जुड़ाव के नए अवसर भी मिलेंगे। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल और विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि यह तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित होगा।
इस अवसर पर प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. कृपा शंकर जायसवाल, डॉ. आयुष कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय और प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Blog
सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैराकी होगी महंगी, हर माह देने होंगे 2000 रुपये तक

वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब तैराकी का अभ्यास करना खिलाड़ियों और आम लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है। खेल विभाग आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम के संचालन और रखरखाव के लिए नई शुल्क नीति लागू करने की तैयारी कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बीएचयू और बरेका की तर्ज पर यहां भी स्विमिंग पूल समेत अन्य सुविधाओं के लिए मासिक शुल्क तय किया जाएगा। तैराकी के इच्छुक खिलाड़ियों और नागरिकों को हर महीने 2000 रुपये तक शुल्क देना पड़ सकता है।
स्टेडियम का आधुनिकीकरण लगभग पूरा हो चुका है और अब इसका व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है। उप क्रीड़ा अधिकारी मंजूर आलम ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी खेल सुविधाओं के लिए शुल्क प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। प्रस्ताव स्वीकृति के बाद लागू किया जाएगा।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog1 month ago
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog7 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog7 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog4 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog3 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा