Blog
ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानियों ने श्रद्धालुओं को पीटा

भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की कार्रवाई पर सवाल
कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए हमले को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस घटना में मंदिर में घुसकर सिख अलगाववादियों ने लाठी-डंडों से हिंदुओं पर हमला किया, जिससे समुदाय में भारी आक्रोश है। भारत ने इस हिंसा को लेकर कनाडा की सरकार से मजबूत सुरक्षा उपायों की मांग की थी, लेकिन घटना के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भारतीय दूतावास ने जताई कड़ी नाराजगी
टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हिंसक घटना की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के कांसुलर शिविर के दौरान भारत विरोधी तत्वों ने हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया। भारतीय दूतावास ने पहले ही कनाडा के अधिकारियों से ऐसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।

जस्टिन ट्रूडो ने की निंदा, लेकिन कार्रवाई नदारद
घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि हर कनाडाई नागरिक को स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से ट्रूडो ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हुआ हमला अस्वीकार्य है और पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, अब तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से ट्रूडो सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
वीडियो में कैद हुई हिंसा
मंदिर पर हमले का वीडियो सामने आने के बाद घटना की भयावहता साफ दिखाई दी है। वीडियो में खालिस्तान समर्थकों को मंदिर के बाहर प्रदर्शन करते हुए और अचानक हमला बोलते देखा जा सकता है। उन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया और मंदिर परिसर में भारी उत्पात मचाया। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया
भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कदम उठाए जाने चाहिए। कनाडा में भारतीय दूतावास ने अपनी प्रतिक्रिया में स्पष्ट किया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और ऐसे हमलों को सहन नहीं करेगा।
क्या ट्रूडो सरकार करेगी ठोस कदम?
अब सवाल यह उठता है कि क्या जस्टिन ट्रूडो की सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाएगी और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगी, या यह घटना केवल एक बयान तक ही सीमित रह जाएगी।
Blog
अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर “प्रारब्ध” का भव्य विमोचन, ज्योतिष और आध्यात्मिक चेतना का अनूठा संगम

वाराणसी । संदीप शर्मा फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर एक भव्य मीडिया विमोचन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध एस्ट्रोवास्तु आचार्या प्रीति सहगल द्वारा रचित पुस्तक “प्रारब्ध” का औपचारिक अनावरण हुआ।
यह आयोजन न केवल एक पुस्तक विमोचन था, बल्कि अक्षय तृतीया जैसे आध्यात्मिक पर्व के उत्सव का प्रतीक भी बना, जिसे शुभारंभ, सिद्धि और समृद्धि का पर्व माना जाता है। प्रारब्ध में वर्ष 2025 के प्रमुख ग्रह-गोचरों जैसे बृहस्पति का मिथुन में, शनि का मीन में, राहु का कुम्भ में तथा केतु का सिंह राशि में गोचर—इन सभी खगोलीय परिवर्तनों का प्रभाव व्यक्ति, समाज और वैश्विक चेतना पर गहराई से विश्लेषित किया गया है।
समारोह में ईज़ी दर्शन की सीईओ और ईज माय ट्रिप (दिल्ली) की प्रेसिडेंट प्रीति सत्यनारायण ने पुस्तक का औपचारिक विमोचन किया। उनके साथ मंच पर टेम्पल टूर्स (वाराणसी) की संस्थापक दर्शना शास्त्री विशेष अतिथि रहीं। इस अवसर पर प्रिंट और डिजिटल मीडिया के अनेक प्रतिनिधियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
पुस्तक की लेखिका आचार्या प्रीति सहगल ने कहा, “प्रारब्ध ब्रह्मांडीय लय और ज्योतिषीय परिवर्तन को जीवन के व्यवहारिक पक्ष से जोड़ती है। यह उन साधकों के लिए एक पथदर्शक है, जो आत्मिक उन्नयन की ओर अग्रसर हैं।”
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक संदीप शर्मा ने “प्रारब्ध” को केवल एक ज्योतिषीय ग्रंथ न मानते हुए, इसे “मानव चेतना का जीवंत मानचित्र” बताया। उन्होंने कहा कि “यह पुस्तक 2025 जैसे संक्रमणशील समय में आत्म-चिंतन, संतुलन और कर्म की गहन समझ के लिए एक प्रेरणास्रोत बन सकती है।”
अंत में फाउंडेशन द्वारा सभी अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें “यो सेतु, जिनके माध्यम से पवित्र ज्ञान सामूहिक चेतना तक पहुंचता है” कहकर सम्मानित किया गया।
Blog
सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को शंकुलधारा, थाना भेलूपुर क्षेत्र स्थित सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों, आगंतुकों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कई दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने आयोजन समिति से संवाद कर बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रवेश और निकास मार्ग सहित वीआईपी और आमजन की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि वीआईपी और आम नागरिकों के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल सुनिश्चित किए जाएं ताकि यातायात सुगम बना रहे।
पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती, महिला पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था, फायर ब्रिगेड के जवानों व अग्निशमन यंत्रों की तैनाती और शंकुलधारा तालाब के पास जल पुलिस व गोताखोरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने की भी हिदायत दी गई।
इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त श्री सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Blog
अशोक कुमार सिंह बने चांदमारी चौकी इंचार्ज

वरुणा जोन के 11 दरोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों का हुआ स्थानांतरण
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन में रिक्तियों और प्रशासनिक समायोजन के तहत एक बड़ा फेरबदल किया गया है। इस क्रम में उप निरीक्षकों (एसआई) और आरक्षियों समेत कुल 30 पुलिसकर्मियों का विभिन्न थानों और चौकियों पर स्थानांतरण किया गया है।
इस फेरबदल में एसआई अशोक कुमार सिंह को शिवपुर थाने की चांदमारी चौकी का इंचार्ज बनाया गया है, जबकि धर्मेंद्र राजपूत को रोहनिया थाने के अंतर्गत मोहनसराय चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। चौबेपुर थाने में तैनात एसआई अमित सिंह को कैंट थाने की फुलवरिया चौकी और सारनाथ थाने के एसआई महेश मिश्रा को लालपुर-पांडेयपुर थाने की पहड़िया चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मोहनसराय चौकी के पूर्व प्रभारी मोहम्मद सूफियान खां को लालपुर थाना भेजा गया है। वहीं एसआई देवेंद्र कुमार दुबे और जगदम्बा प्रसाद यादव को भी लालपुर थाने पर नई तैनाती दी गई है।
महिला एसआई प्रमिला यादव को मंडुवाडीह थाने, एसआई रोहित सिंह यादव और उमेश कुमार राय को लालपुर-पांडेयपुर थाने पर भेजा गया है। एसआई कौशल कुमार सिंह को कैंट थाने पर तैनात किया गया है।
मुख्य आरक्षियों की बात करें तो कृष्ण बहादुर सिंह और सोमनाथ भारती को कैंट थाने, सत्य प्रकाश तिवारी को चौबेपुर, संदीप कुमार यादव को चोलापुर, सुनील चंद्र यादव को लालपुर-पांडेयपुर थाने पर तैनाती मिली है।
इसके अतिरिक्त आरक्षी प्रदीप कुमार को पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन कार्यालय में, रविशंकर भारती और दीपक कुमार मौर्य को सारनाथ, सुनील कुमार शुक्ल को लोहता, राहुल चौहान को मंडुवाडीह, अरुण को चौबेपुर, नागेंद्र कुमार गुप्ता और अतुल कुशवाहा को रोहनिया थाने पर नियुक्त किया गया है।
महिला मुख्य आरक्षी सीमा सिंह को शिवपुर और रीमा भारती को लालपुर-पांडेयपुर थाने भेजा गया है। वहीं, कैंट थाने के आरक्षी विकास गोंड को पुलिस उपायुक्त कार्यालय, वरुणा जोन और प्रदीप कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, वरुणा जोन में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही शश्वत शक्ला (कैंट थाना) और आशुतोष सिंह (रोहनिया थाना) को लालपुर-पांडेयपुर थाने पर तैनात किया गया है
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog3 weeks ago
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog7 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog7 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog4 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog3 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा