Blog
बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध चलाया अभियान : प्रो. ऋचा सिंह

हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर गोष्ठी आयोजित
वाराणसी । भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज के “कल्चरल क्लब” द्वारा एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब की प्रभारी प्रो. ऋचा सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवनभर सामाजिक भेदभाव, जातीय विषमता, रूढ़िवादिता और असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने समाज के पिछड़े, दलित, श्रमिक और महिला वर्ग को संविधान में अधिकार दिलाकर उन्हें सशक्त बनाया।

गोष्ठी की मुख्य वक्ता विधि विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री जाह्नवी ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके सामाजिक, राजनीतिक और दार्शनिक विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा को जीवन का प्रमुख हथियार माना और समानता पर आधारित समाज की स्थापना के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उन्हें मूर्ति नहीं, विचारों के रूप में अपनाएं। जातिवाद को समाप्त कर, शिक्षा और न्याय को सबके लिए सुलभ बनाना ही उनके सपनों के भारत की दिशा में कदम होगा।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री गरिमा सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा ओझा, सुश्री दिव्यानी बरनवाल, डॉ. रविकांत कसौधन, डॉ. सुमित कुमार, अजय कुमार गौतम सहित सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Blog
माथे की लकीरों में छिपा है भविष्य का रहस्य – शास्त्रार्थ महाविद्यालय में निशुल्क ज्योतिष शिविर का शुभारंभ*

वाराणसी। प्राचीन भारतीय ज्योतिष शास्त्र में भाल रेखा, यानी माथे की लकीरों का विशेष महत्व है। माना जाता है कि ये रेखाएं व्यक्ति के जीवन, मस्तिष्क की स्थिति, बुद्धि, और भविष्य की दिशा को दर्शाती हैं। इसी संदर्भ में दशाश्वमेध स्थित अति प्राचीन शास्त्रार्थ महाविद्यालय में एक माह तक चलने वाले निशुल्क ज्योतिष ज्ञान शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ।
काशी विद्वत परिषद के मंत्री व राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डा. गणेश दत्त शास्त्री ने शिविर का उद्घाटन करते हुए बताया कि जिस प्रकार कुंडली और हस्तरेखा का अध्ययन व्यक्ति के जीवन का मार्गदर्शन करता है, उसी प्रकार भाल रेखाएं भी महत्वपूर्ण संकेत देती हैं। उन्होंने कहा कि भाल रेखाओं का अध्ययन व्यक्ति के मस्तिष्क की संरचना, सोचने-समझने की क्षमता और जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों का आधार बनता है।
शिविर के संचालक ज्योतिर्विद आचार्य संजय उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि लंबी और स्पष्ट मस्तक रेखा बुद्धिमान और तर्कशील व्यक्ति का संकेत देती है, जबकि छोटी रेखा कम धैर्य और सीमित रचनात्मकता का प्रतीक हो सकती है। इन रेखाओं से जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे प्रेम विवाह, करियर और धन प्राप्ति का भी आकलन किया जा सकता है।
शिविर की विषय प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम संयोजक व संस्था के प्राचार्य डा. पवन कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्रहित में इस प्रकार के शिविर महाविद्यालय में नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इससे पहले पंचांग प्रशिक्षण, कुंडली निर्माण और हस्तरेखा विज्ञान पर भी सफल शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 160 से अधिक विद्यार्थियों सहित आमजन ने भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने जीवन में मार्गदर्शन पाया। पहले दिन ही 40 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, और यह संख्या आगे और बढ़ने की उम्मीद है।
शिविर का शुभारंभ काशी पंडित सभा के मंत्री डा. विनोद राव पाठक की अध्यक्षता में हुआ, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चिकित्साधिकारी डा. सारनाथ पाण्डेय उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में ज्योतिषाचार्य डा. अमोद दत्त शास्त्री, डा. शेषनारायण मिश्र, डा. रामलखन पाठक, विकास दीक्षित, बृजेश शुक्ला, और अशोक कुमार शामिल थे।
Blog
अस्सी घाट पर लहराया तिरंगा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सेना का भव्य अभिनंदन
वाराणसी। अस्सी घाट एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया, जब ब्रह्मराष्ट्र एकम विश्व महासंघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया गया। ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने हवन, पूजन और सुंदरकांड पाठ के माध्यम से सेना का अभिनंदन किया। यह आयोजन भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धि को समर्पित रहा।
इस अवसर पर श्री कुल पीठाधीश्वर डॉ. सचिन्द्रनाथ जी महाराज ने कहा, “यह अब वह भारत नहीं रहा जो सहन करता था, अब जो भी छेड़ेगा, उसे घर में घुसकर जवाब मिलेगा।” उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा की और कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकियों का सफाया कर देशवासियों के आक्रोश को न्याय में बदला।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र मिश्रा ने कहा कि “देश का हर नागरिक अब एक स्वर में आतंकवाद के खात्मे की बात कर रहा है। भारतीय सेना के साहस और समर्पण को सम्मान देने के लिए यह आयोजन समर्पित है।”
भव्य आयोजन में श्री कुल पीठ के महंत पंडित राकेश पाण्डेय, प्रख्यात भजन गायक पागल बाबा, दशाश्वमेध घाट स्थित शीतला मंदिर के उप महंत अवशेष पाण्डेय (कल्लू महाराज) समेत सैकड़ों श्रद्धालु और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। तिरंगा लहराकर सैनिकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया गया।
Blog
वाराणसी में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

फायर ब्रिगेड ने 10 मिनट में पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब हाईवे के पास सर्विस लेन में चलती एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। राजस्थान नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार (RJ 20 TA 4136) में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। कार चालक की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, कार कोटा से मुजफ्फरपुर यात्रियों को छोड़कर लौट रही थी और वाराणसी से अन्य यात्रियों को लेने जा रही थी। लौटूबीर इलाके के पास पहुंचते ही कार के एसी से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में कार धू-धू कर जलने लगी।
मौके पर पहुंचे लंका थाना पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर मात्र दस मिनट में काबू पा लिया। आग लगने के समय कार में केवल चालक गुरतेज सिंह मौजूद था, जो आग लगते ही तुरंत बाहर निकल आया।
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या गर्मी के कारण गाड़ी का ओवरहीट होना माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog1 month ago
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog7 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog7 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog4 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog3 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा