Connect with us

Blog

सतुआ बाबा गोशाला में 20 नवंबर से शिव महापुराण कथा, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Published

on

वाराणसी । के डोमरी स्थित सतुआ बाबा गोशाला में 20 नवंबर से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित इस कथा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस धार्मिक आयोजन में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है

संजय केशरी, कथा आयोजन समिति के प्रमुख, ने जानकारी दी कि 20 से 26 नवंबर तक चलने वाली इस कथा के लिए 441 बीघे में टेंट लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा, रोड, स्ट्रीट लाइट, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

कथा स्थल के पास ही हेलिपैड का निर्माण भी होगा, साथ ही प्रसाद कक्ष और कथा व्यास का आवास भी तैयार किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

डीसीपी की तत्परता से बची मासूम की जान

Published

on

सड़क हादसे में घायल बालक को पहुंचाया अस्पताल

वाराणसी । रिंग रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल 9 वर्षीय बालक की जान डीसीपी गोमती ज़ोन आकाश पटेल की तत्परता से बच गई। घटना गुरुवार को हुई जब एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में बालक प्रिंस गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।

संयोगवश, उसी समय वहां से गुजर रहे डीसीपी आकाश पटेल ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए घायल बालक को अपनी शासकीय गाड़ी से हेल्थ सिटी अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से बालक की जान बच गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जो कि स्पष्ट रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन है।

इस घटना के बाद डीसीपी पटेल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “सड़क सुरक्षा नियम केवल कानून नहीं, जीवन की सुरक्षा का माध्यम हैं। दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न करें और सभी सवारियों के लिए हेलमेट आवश्यक रूप से पहनें। एक छोटी सी लापरवाही जीवनभर का पछतावा बन सकती है।”

Continue Reading

Blog

भीषण आग से कपड़े के शोरूम में लाखों का नुकसान

Published

on

वाराणसी । भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां चुंगी स्थित एक कपड़े के शोरूम में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। घनी आबादी वाले क्षेत्र में आग फैलने की आशंका से अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात सबसे पहले लोगों ने शोरूम से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने तुरंत दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हालांकि, तब तक आग और पानी से शोरूम में रखा सारा सामान और कपड़े जलकर राख हो चुके थे। यहां तक कि भवन की दीवारें भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग से करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

आग लगने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। लोग पूरी रात यह सोचकर चिंतित रहे कि कहीं आग फिर से न भड़क उठे। शुक्रवार को सुबह शोरूम का मलबा हटाने का काम शुरू हुआ।

Continue Reading

Blog

निर्दोष ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के खिलाफ न्यायालय पर धरना प्रदर्शन

Published

on

प्रदर्शनकारियों ने किया प्रशासन और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में 25 अप्रैल को हुई फया राजभर (55) की हत्या के मामले में ग्राम प्रधान कुंडरिया विवेक सिंह ‘मोहित’ को फर्जी तरीके से फंसाए जाने के विरोध में शुक्रवार को जिला न्यायालय, वाराणसी के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि घटना का मुख्य आरोपी रहीस खान है, जिसने मीडिया के सामने खुद को दोषी बताया और यह भी खुलासा किया कि पुलिस ने उसे ग्राम प्रधान का नाम लेने के लिए जबरन प्रताड़ित किया।

बावजूद इसके, मंत्री अनिल राजभर के कथित दबाव में 29 अप्रैल को पुलिस ने ग्राम प्रधान विवेक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि घटना के समय ग्राम प्रधान की अन्य स्थानों पर मौजूदगी के स्पष्ट सीसीटीवी साक्ष्य मौजूद हैं।

इस अन्याय के विरोध में पंकज सिंह डब्लू, अधिवक्ता विनीत सिंह मछली, हिंदू नेता गौरीश सिंह, छात्रनेता विशाल सिंह समीर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा, अधिवक्ता अभिषेक राय, शुभम सिंह सहित सैकड़ों लोग धरना स्थल पर जुटे और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल रिहा करने, जंसा चौकी इंचार्ज, मिर्जामुराद थानाध्यक्ष एवं एसीपी राजातालाब को निलंबित करने तथा मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa