Blog
वन विभाग की मनमानी से टिंबर व्यवसायियों में उबाल, संचालक अस्पताल में भर्ती

वाराणसी । आदमपुर के कज्जाकपुरा भदऊ स्थित एक वैध आरा मशीन पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जबरन कार्रवाई किए जाने से टिंबर व्यवसायियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। आरोप है कि विभागीय तानाशाही और अवैध वसूली के चलते संचालकों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, उक्त आरा मशीन का संपूर्ण वैध दस्तावेज विभाग के पास पहले से जमा है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, पूर्व डीएफओ संजू सिंह द्वारा आरा मशीन के संचालन की विधिवत अनुमति दी गई थी, जिसकी प्रति विभागीय पोर्टल और संबंधित डीएफओ को भी भेजी गई थी। इसके बावजूद विभागीय कर्मचारी शैलेश मिश्रा, जो वर्षों से कार्यालय में जमे हुए हैं, ने फाइल को जानबूझकर दबा दिया।
बताया जाता है कि रविवार रात को एसडीओ राकेश कुमार अचानक उक्त आरा मशीन पर पहुंचे और बिना नवीनीकरण दस्तावेज दिखाए मशीन को सील करने की धमकी दी। जब संचालक ने वैध प्रक्रिया के तहत शुल्क जमा करने और कागजात प्रस्तुत करने की बात कही, तब भी अधिकारी अवैध वसूली के दबाव में रहे।
व्यवसायियों का आरोप है कि बाबू शैलेश मिश्रा आरा मशीनों के नवीनीकरण के नाम पर 20 गुना तक अधिक धन की अवैध मांग करता है और वर्षों से विभागीय संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है।
एसडीओ की कार्रवाई से आहत संचालक को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने जल्द ही अपनी तानाशाही और भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस पूरे प्रकरण ने विभागीय कार्यशैली और आंतरिक भ्रष्टाचार की गंभीर पोल खोल दी है।
Blog
इग्नू अध्ययन केंद्र में नवप्रवेशित छात्रों के लिए परिचय सभा का आयोजन

वाराणसी । श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर, वाराणसी में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड 48033) पर जनवरी 2025 सत्र में नवप्रवेशित छात्रों के लिए परिचय सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

परिचय सभा का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह एवं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, वाराणसी के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ. संजय ने छात्रों को संबोधित करते हुए इग्नू की स्थापना, उद्देश्य एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इग्नू दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यरत है और यह विश्वविद्यालय वर्ष 1999 में कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इग्नू के पाठ्यक्रम विशेष रूप से रोजगारपरक हैं और यह सभी भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध प्लेसमेंट सर्विसेज पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
समारोह में नवप्रवेशित छात्रों को परामर्श कक्षाओं, सत्रीय कार्यों, परीक्षा प्रक्रिया, माध्यम परिवर्तन, नाम और पता सुधार जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई। इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. मिथिलेश सिंह ने परामर्श कक्षाओं की जानकारी देते हुए छात्रों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने ई-ज्ञानकोष एवं ई-कंटेंट जैसी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि इग्नू डिजिटल माध्यमों से शिक्षा को अधिक सुलभ बना रहा है।
कार्यक्रम में इग्नू के अंशकालिक कर्मचारी, एकेडमिक काउंसलर और नवप्रवेशित छात्रों सहित 50 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन इग्नू की प्रभारी डॉ. सरला सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Blog
अपर पुलिस आयुक्त ने गैंग गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए की महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी । अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट वाराणसी, श्री राजेश कुमार सिंह ने आज पुलिस कार्यालय में कमिश्नरेट के सभी थानों के हेड मोहर्रिरों की जोनवार बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण और गैंग गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना था।

अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि गैंग रजिस्ट्रेशन और गैंग चार्ट तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक थाने द्वारा कम से कम एक गैंग का रजिस्ट्रेशन किया जाए। साथ ही, पूर्व में पंजीकृत गैंगों के सदस्यों पर निरंतर निगरानी रखने और गैंग से संबंधित सभी अभिलेखों व रजिस्टरों का समुचित रखरखाव करने, जिसमें प्रत्येक गैंग सदस्य का पूर्ण विवरण विधिवत अंकित हो, पर जोर दिया।
श्री सिंह ने सभी हेड मोहर्रिरों को गैंग पंजीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। इस बैठक से अपराध नियंत्रण और गैंग गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठने की उम्मीद है।
Blog
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 2253 किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति
वाराणसी । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने ऊर्जा संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केंद्रों, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, कारखानों, अतिथि गृहों, विश्रामगृहों, प्रेक्षागृहों और समपार फाटकों पर अब तक कुल 2253 किलोवाट पीक (के.डब्ल्यू.पी.) क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं।

इन सौर संयंत्रों से अप्रैल 2025 तक 3.94 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.59% अधिक है। इस ऊर्जा उत्पादन से लगभग ₹21,30,561 की रेल राजस्व में बचत दर्ज की गई है, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिला है, बल्कि रेलवे की आर्थिक दक्षता भी बढ़ी है।
वित्त वर्ष 2025-26 के केवल अप्रैल माह में ही वाराणसी मंडल ने कुल 519 किलोवाट क्षमता के नए सोलर पावर प्लांट स्थापित किए हैं। इसमें बनारस स्टेशन पर 141 किलोवाट, मऊ स्टेशन पर 71 किलोवाट, वाराणसी सिटी कोचिंग डिपो में 60 किलोवाट, बलिया स्टेशन पर 146 किलोवाट, मसरख स्टेशन पर 40 किलोवाट, गोपालगंज स्टेशन पर 35 किलोवाट तथा थावे स्टेशन पर 26 किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं।
वाराणसी मंडल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के मानकों का अनुपालन करते हुए, शेष स्टेशनों पर भी वर्ष 2025-26 में रूफटॉप सोलर पैनलों की स्थापना हेतु कार्य कर रहा है। यह पहल रेलवे के हरित ऊर्जा मिशन को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Blog3 weeks ago
श्री रामलला जन्मोत्सव श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
-
Blog2 months ago
विद्यालय में आराम फरमाते मिले अध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित
-
Blog6 months ago
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
-
Blog6 months ago
खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका “साड़ी के प्लेट” हुआ वायरल, फैंस के दिलों पर फिर छाए खेसारी
-
Blog3 months ago
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग
-
मनोरंजन8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Blog3 months ago
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर दर्शनार्थियों के बीच हंगामा