Connect with us

Blog

पड़ोसी द्वारा जमीन विवाद में धमकी और मारपीट की घटना

Published

on

वाराणसी। थाना शिवपुर क्षेत्र के भरलाई मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता, 62 वर्षीय शमीम बानो, पत्नी स्वर्गीय अनवर शाहिद खान ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शमीम बानो का आरोप है कि जब वह अपने छोटे से प्लाट पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रही थीं, तभी पड़ोसी मुन्ने खान, उनके बेटे सोनू खान उर्फ अरमान और राजू खान ने लाठी-डंडों के साथ आकर मजदूरों को धमकाया और निर्माण कार्य को रोक दिया। आरोपियों ने कथित तौर पर अपशब्द कहते हुए धमकी दी कि यदि ईंटें उनके घर की तरफ रखी गईं, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उन्हें जमीन बेचकर वहां से चले जाने की धमकी दी। शमीम बानो का कहना है कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और जेल की सजा काट चुके हैं। इस घटना के बाद से वह भयभीत हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और विधिक कार्यवाही की मांग की है। मामले की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blog

आईजी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Published

on

वाराणसी के मोहित गुप्ता बने गृह सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कुल 14 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी स्थानांतरण शामिल है।

वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को प्रदेश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह प्रयागराज में महाकुंभ मेला की जिम्मेदारी संभाल रहे डीआईजी वैभव कृष्णा को वाराणसी परिक्षेत्र का नया डीआईजी बनाया गया है।

अयोध्या के एसपी राज करन नैय्यर को गोरखपुर का एसपी बनाया गया है, जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. ग्रोवर ग्रोवर को अयोध्या का एसपी नियुक्त किया गया है। इटावा के एसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रोन्नति देकर डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा बनाया गया है और गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को एसपी कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। एसपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से हटाकर एसपी रेलवे गोरखपुर नियुक्त किया गया है।

पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ में तैनात अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर बनाया गया है।

सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

Continue Reading

Blog

चर्च की छत पर चढ़ा विदेशी पर्यटक

Published

on

पुलिस व फायर ब्रिगेड ने उतारा सुरक्षित

वाराणसी । गिरजाघर स्थित चर्च पर मंगलवार को एक विदेशी पर्यटक चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्ति नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था और ठीक से अपनी बातें नहीं समझा पा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम एलेक्सजेंडर बताया और बताया कि वह फरवरी में महाकुंभ गया था, फिर अयोध्या होते हुए काशी आया है।

घटना के वक्त दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्जगण, कांस्टेबल अनुज कुमार और राजन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Continue Reading

Blog

अर्दली बाजार में बनेगा आधुनिक जिला पुस्तकालय, उपाध्यक्ष वीडीए ने किया स्थल निरीक्षण

Published

on

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा अर्दली बाजार स्थित पुराने जिला पुस्तकालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन जिला पुस्तकालय का निर्माण प्रस्तावित है।

इसी क्रम में मंगलवार को वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स युनिवास्तु बूट्स इन्फ्रा लिमिटेड को निर्देशित किया कि प्रस्तावित भवन का स्पष्ट चिन्हांकन किया जाए, ताकि निर्माण की सटीक स्थिति निर्धारित की जा सके।

साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अर्दली बाजार मुख्य मार्ग से पुस्तकालय तक सुगम पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वैकल्पिक पहुंच मार्ग का सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि उक्त परिसर में पूर्व-निर्मित राजकीय जिला पुस्तकालय, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र तथा कई जीर्ण-शीर्ण आवासीय भवन स्थित हैं, जिन्हें ध्वस्त कर नवीन पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान वीडीए के अवर अभियंता विजय सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर वाराणसीवासियों को एक आधुनिक, सुविधायुक्त और तकनीकी दृष्टि से समृद्ध पुस्तकालय की सौगात मिलने की उम्मीद है।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Sansar News. powered by Hoodaa